Renuka Singh Video: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का चौथा वार्मअप मुकाबला (ICC Womens World Cup Warm-up Matches 2025) बीते गुरुवार, 25 सितंबर को भारत और इंग्लैंड (IN-W vs EN-W) के बीच बेगलुरु में खेला गया था जहां टीम इंडिया की स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने अपनी एक बेहद ही घातक इनस्विंगर से इंग्लिश बल्लेबाज़ टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) को क्लीन बोल्ड किया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लैंड की इनिंग के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला। रेणुका ने ये गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद बल्लेबाज़ की तरह तेजी से अंदर को आया। बस इतना ही था कि इंग्लिश खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट के तोते ही उड़ गए और वो गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में पूरी तरह क्लीन बोल्ड हो गईं।
जान लें कि ICC ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से रेणुका सिंह की इस गेंद का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। भारतीय फैंस को रेणुका का ये वीडियो भुवनेश्वर कुमार की याद दिला रहा है जो कि ऐसे ही गेंद को अपनी इशारों पर नचाकर बल्लेबाज़ों को आउट किया करते हैं। भुवनेश्वर देश के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने अब तक 21 टेस्ट में 63 विकेट, 131 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20 मैचों में 90 विकेट झटके हैं।