Rilee Rossouw Six: दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ राइली रूसो का बल्ला धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों के खिलाफ खूब गरजा। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने PBKS के सामने तूफानी बल्लेबाज़ी करके 37 गेंदों पर 82 रन ठोके। रूसो के बैट से 6 चौके और 6 छक्के देखने को मिले जिसमें से एक उन्होंने सैम करन को लगाया और अपनी ताकत दिखाते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया।
राइली रूसो का यह मॉन्स्टर सिक्स दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। सैम करन अपने कोटे का आखिरी ओवर करने आए थे। यहां रूसो ने करन की दूसरी गेंद पर जोरदार शॉट खेला और गेंद को 92 मीटर की दूरी पर पहुंचाकर मैदान के बाहर का रास्ता दिखा दिया। रूसो के बैट से निकला यह शॉट देखकर गेंदबाज़ सैम करन और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पूरी तरह हैरत में नज़र आए।
Out of the park!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2023
Relive @Rileerr's mighty MAXIMUM
Follow the match https://t.co/lZunU0ICEw#TATAIPL | #PBKSvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/WranEQmEeE
बता दें कि जहां एक तरफ पंजाब किंग्स के लिए रूसो ने 37 गेंदों पर 82 रन ठोके. वहीं पृथ्वी शॉ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 54 रन, डेविड वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 46 रन और फिल साल्ट ने 14 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। इस दौरान पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ सैम करन एकलौते सफल गेंदबाज़ साबित हुए जिन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 213 रन बनाए हैं, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या पंजाब किंग्स 214 रन बनाकर यह मुकाबला जीत पाती है या नहीं।
— JioCinema (@JioCinema) May 17, 2023
Rossouw bringing that Protea power in #PBKSvDC #IPLonJioCinema #EveryGameMatters #IPL2023 | @DelhiCapitals pic.twitter.com/fTVTPSAVkw