आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपना आखिरी होम मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ इडेन गार्डेंस में बीते शनिवार को खेला था जिसे उन्होंने 18 रनों से जीता। इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडिया अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इडेन गार्डेंस पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के एक फैन ने बॉल चुराने की नाकाम कोशिश की और इस बीच वो पकड़ा भी गया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह के नाम की टीशर्ट पहने एक केकेआर फैन क्रिकेट बॉल को अपनी पैंट में छुपाता नज़र आ रहा है। इसी बीच एक दूसरा फैन उससे बॉल लेने की कोशिश करता है, लेकिन रिंकू फैन वो बॉल नहीं देता।
एक पुलिसमैन भी रिंकू फैन को ये करता देख लेता है जिसके बाद वो बीच में आकर रिंकू फैन से वो बॉल छीनता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू फैन ने वो बॉल अपने पैंट में छुपाया था, लेकिन पुलिसमैन के डर से वो बॉल को वापस कर देता है जिसके बाद पुलिसमैन बॉल को वापस खिलाड़ियों को देता है।
A fan tried to steal the ball as he put the ball in his paints, but securely caught it in this IPL. pic.twitter.com/N2oL5zXFr5
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 14, 2024