Advertisement

ये क्या कर दिया Rinku Singh... नन्हे फैन को पकड़कर माथे और गर्दन पर दे डाला ऑटोग्राफ; देखें VIDEO

KKR के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का एक मजे़दार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें वो अपने फैंस के माथे और गर्दन पर ऑटोग्राफ देते नजर आए।

Advertisement
ये क्या कर दिया Rinku Singh... नन्हे फैन को पकड़कर माथे और गर्दन पर दे डाला ऑटोग्राफ; देखें VIDEO
ये क्या कर दिया Rinku Singh... नन्हे फैन को पकड़कर माथे और गर्दन पर दे डाला ऑटोग्राफ; देखें VIDEO (Rinku Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 05, 2024 • 04:30 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और अब इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी टूर्नामेंट की तैयारियों में शामिल हो चुके हैं। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जिसमें वो अपने नन्हें फैंस को माथे और गर्दन तक पर ऑटोग्राफ देते नजर आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 05, 2024 • 04:30 PM

केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है जिसमें रिंकू प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए। इसके बाद जब उनकी प्रैक्टिस पूरी हुई तब छोटे-छोटे फैंस ने रिंकू को घेर लिया। ऐसे में रिंकू ने अपने फैंस को अलग-अलग जगह ऑटोग्राफ दिये। खास बात ये है कि इस दौरान वो किसी फैन को माथे पर किसी को छाती पर किसी को टी-शर्ट पर तो किसी को गर्दन पर ऑटोग्राफ देते कैमरे में कैद हुए।

Trending

कुल मिलाकर इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया और उन्हें ऑटोग्राफ देकर उनका दिन बना दिया। ये भी जान लीजिए कि रिंकू सिंह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले धर्मशाला में नजर आए हैं। दरअसल, यहां वो अपने आईपीएल कोच ब्रेंडन मैकुलम से मिलने पहुंचे और उन्होंने मैकुलम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा भी की।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rinku (@rinkukumar12)

Also Read: Live Score

आपको बता दें रिंकू सिंह का बीता समय धमाकेदार रहा है। उन्होंने पिछले आईपीएस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मैच खेले जिसके दौरान उन्होंने 59 की औसत और 149 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इसके दम पर उन्हें इंडियन टीम में डेब्यू करने का भी मौका मिला जिसके बाद से वो अब तक भारत के लिए अब तक 2 वनडे और 15 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Advertisement

Advertisement