इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और अब इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी टूर्नामेंट की तैयारियों में शामिल हो चुके हैं। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिंकू सिंह का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जिसमें वो अपने नन्हें फैंस को माथे और गर्दन तक पर ऑटोग्राफ देते नजर आए हैं।
केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है जिसमें रिंकू प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते नजर आए। इसके बाद जब उनकी प्रैक्टिस पूरी हुई तब छोटे-छोटे फैंस ने रिंकू को घेर लिया। ऐसे में रिंकू ने अपने फैंस को अलग-अलग जगह ऑटोग्राफ दिये। खास बात ये है कि इस दौरान वो किसी फैन को माथे पर किसी को छाती पर किसी को टी-शर्ट पर तो किसी को गर्दन पर ऑटोग्राफ देते कैमरे में कैद हुए।
कुल मिलाकर इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया और उन्हें ऑटोग्राफ देकर उनका दिन बना दिया। ये भी जान लीजिए कि रिंकू सिंह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले धर्मशाला में नजर आए हैं। दरअसल, यहां वो अपने आईपीएल कोच ब्रेंडन मैकुलम से मिलने पहुंचे और उन्होंने मैकुलम के साथ अपनी एक तस्वीर साझा भी की।