Live मैच में हुए कॉमेडी, केएल राहुल को लगा ऋषभ पंत का बल्ला फिर कर दिया स्टंप; देखें VIDEO (Rishabh Pant)
Rishabh Pant KL Rahul Video: बीते शुक्रवार (12 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद रवि बिश्नोई की गेंद पर केएल राहुल ने पंत को स्टंप आउट कर दिया। हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जो कि फैंस अब सोशल मीडिया पर काफी इन्जॉय कर रहे हैं।
पंत का बल्ला केएल राहुल को लगा
दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 16वें ओवर की है। रवि बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर पंत को फिरकी में फंसा लिया था। यहां पंत बिश्नोई की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे।