भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। आलम ये है कि वो टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की कैप्टेंसी करते हुए अब तक 11 मैचों में सिर्फ और सिर्फ 12.80 की औसत और 99.22 की स्ट्राइक रेट से 128 रन ही बना पाए हैं। गौरतलब है कि इसी बीच बीते रविवार, 04 मई को ऋषभ पंत का एक बेहद ही खराब डिसमिसल देखने को मिला जो कि उनकी खराब फॉर्म का सबूत दे रहा है।
दरअसल, ये मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच HPCA स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया था जिसमें ऋषभ पंत LSG के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 17 बॉल पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। इस मुकाबले में पंत का विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के 8वें ओवर में अफगानी ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने झटका जिनकी पांचवीं गेंद पर ऋषभ पंत हीरोपंती दिखाते हुए छक्का मारने की कोशिश में आउट हुए।
IPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से ऋषभ पंत के विकेट का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि पंत शॉट मारते समय अपना बैट ही हवा में उड़ा देते हैं जिसके दौरान गेंद उनके बैट से टकराने के बाद सीधा बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी शशांक सिंह के हाथों में चली जाती है। जिस तरह ऋषभ ने अपना विकेट गंवाया उससे LSG फैंस काफी नाराज़ हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Wait… what just happened?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Bat in the air, ball in the fielder’s hands... Rishabh Pant’s dismissal had it all
Updates https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/Q74gb4Lpu4