Rishabh Pant Angry On Kuldeep Yadav Viral Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दूसरे दिन रविवार, 23 नवंबर को टीम इंडिया के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने ही गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर गुस्सा करते नज़र आए।
स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें ऋषभ पंत विकेट के पीछे से कुलदीप यादव को देरी से गेंदबाज़ी करने के लिए फटकार लगाते हैं। यहां वो अपने साथी खिलाड़ी पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि 30 सेकेंड का टाइमर है, जल्दी से बॉल डालो। टेस्ट क्रिकेट को मज़ाक बना रखा है।
वो बोले हैं, "यार 30 सेकेंड का टाइमर है। घर पर खेल रहे हो क्या? एक बॉल डाल जल्दी। यार कुलदीप दोनों बार वॉर्निंग ले ली। पूरा एक ओवर थोड़ी ना चाहिए। मजाक बना रखा है यार टेस्ट क्रिकेट को।" इसके बाद वो बोलते हैं, "फील्ड मेरे को करने दे। तू टप्पे पर डालने को देख। बाकी हो जाएगा काम। भाई कल पूरे दिन मेहनत की है यार छोड़ेंगे नहीं। काम करते रहो।"