Rishabh Pant Angry VIDEO: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स (ENG vs IND 1st Test) में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अंपायर से नाराज होकर गुस्सा करते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड क्रिकेट टीम की इनिंग के 61वें ओवर में घटी। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज कर रहे थे जिनकी पांचवीं गेंद के बाद ऋषभ पंत अंपायर क्रिस गैफनी से कुछ बात करते नज़र आए।
बता दें कि यहां वो अंपायर को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि जिस बॉल से टीम इंडिया गेंदबाज़ी कर रही है वो खराब हो चुका है और उसे बदला जाना चाहिए। हालांकि ऋषभ पंत की खूब कोशिश के बावजूद अंपायर क्रिस गैफनी भारतीय टीम के उपकप्तान की बात नहीं माने और उन्होंने गेंद बदलने से मना कर दिया। यही वज़ह है ऋषभ पंत भी अंपायर से गुस्सा हो गए और उन्होंने वो बॉल लेकर जमीन पर फेंक दिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप भी नीचे देख सकते हो।
Rishabh Pant in a fiery conversation with the umpire over the ball condition.pic.twitter.com/enLEIixbEM
— (@TeluguRP17Fan) June 22, 2025