Rishabh Pant Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने चोटिल होने के बावजूद पहली इनिंग में 75 बॉल खेलकर 54 रन बनाए। इसी बीच ऋषभ ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भी आईना दिखाया और उन्हें एक जबरदस्त छक्का ठोका।
ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 110वें ओवर में घटी। यहां जोफ्रा आर्चर ने ओवर का तीसरा बॉल एक यॉर्कर डिलीवर किया और ऐसा करते हुए ऋषभ पंत के चोटिल पैर को निशाना बनाया।
स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि जोफ्रा आर्चर की यॉर्कर को ऋषभ मुश्किल से खेलते हैं और अपना पैर बचा लेते हैं। इसके बाद ही ऋषभ उन्हें सबक भी सिखाते हैं।