Advertisement
Advertisement
Advertisement

India A के टीम हर्डल में घुस गए ऋषभ पंत, सुन लिया Shubman Gill का पूरा प्लान; देखें VIDEO

ऋषभ पंत का एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो विपक्षी टीम के हर्डल में चुपचाप घुसकर उनकी बातें सुनते नज़र आए।

Advertisement
India A के टीम हर्डल में घुस गए ऋषभ पंत, सुन लिया Shubman Gill का पूरा प्लान; देखें VIDEO
India A के टीम हर्डल में घुस गए ऋषभ पंत, सुन लिया Shubman Gill का पूरा प्लान; देखें VIDEO (Rishabh Pant)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 08, 2024 • 04:01 PM

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो मौजूदा समय में India B के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेल रहे हैं जहां पर भी वो मैदान पर खूब मस्ती करते नज़र आए। इतना ही नहीं, एम चिन्नास्वामी में चौथे दिन के खेल से पहले पंत विपक्षी टीम के हर्डल में भी घुस गए और उन्होंने चुपके से शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम का सारा प्लान सुन लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 08, 2024 • 04:01 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना India A और India B के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के आखिरी दिन घटी। शुभमन गिल अपनी टीम को मोटिवेट करते हुए गेम प्लान समझा रहे थे और इसी बीच ऋषभ पंत भी वहां चुपचाप आ गए। उन्होंने हर्डल में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के कंधों पर हाथ रखकर सारा प्लान सुना और फिर मुस्कुराते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Trending

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी में India B की अगुवाई अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं, लेकिन विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने भी टीम को लीड करने में उनकी खूब मदद की। ऋषभ विकेट के पीछे से लगातार अपनी टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को गेम प्लान के बारे में समझाते नज़र आए और उन्होंने फील्डिंग सेट करके भी विपक्षी खिलाड़ियों को काफी परेशान किया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि इससे पहले ऋषभ पंत ने India B की दूसरी इनिंग में 47 बॉल पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 9 चौके और 2 छक्के जड़कर 61 रन बनाए थे। पंत की इस इनिंग से उन्हें काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा जो कि टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा संकेत है। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी समय में भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीक और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। 

Advertisement

Advertisement