भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो मौजूदा समय में India B के लिए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) खेल रहे हैं जहां पर भी वो मैदान पर खूब मस्ती करते नज़र आए। इतना ही नहीं, एम चिन्नास्वामी में चौथे दिन के खेल से पहले पंत विपक्षी टीम के हर्डल में भी घुस गए और उन्होंने चुपके से शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम का सारा प्लान सुन लिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना India A और India B के बीच खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के आखिरी दिन घटी। शुभमन गिल अपनी टीम को मोटिवेट करते हुए गेम प्लान समझा रहे थे और इसी बीच ऋषभ पंत भी वहां चुपचाप आ गए। उन्होंने हर्डल में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के कंधों पर हाथ रखकर सारा प्लान सुना और फिर मुस्कुराते नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी में India B की अगुवाई अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं, लेकिन विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने भी टीम को लीड करने में उनकी खूब मदद की। ऋषभ विकेट के पीछे से लगातार अपनी टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को गेम प्लान के बारे में समझाते नज़र आए और उन्होंने फील्डिंग सेट करके भी विपक्षी खिलाड़ियों को काफी परेशान किया।
Look who was there in the India A huddle before the start of the day's play #DuleepTrophy| @IDFCFIRSTBank
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 8, 2024
Follow the match https://t.co/Oke5l0BJpq pic.twitter.com/MxL8Pv05dV