30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले इंडियन टीम को एक बड़ा सरप्राइज मिला है। दरअसल, भारतीय टीम बेंगलुरु के अलूर में प्रैक्टिस कर रही है और यहां टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी टीम को सरप्राइज दिया। जी हां, लंबे समय से ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर हैं पिछले साल के दिसंबर महीने में उनका भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से वह अब तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि पंत की रिकवरी तेजी से हो रही है और वह फिटनेस पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
पंत, इस समय बेंगलुरु स्थित NCA में हैं और जब इंडियन टीम भी यहां अपनी प्रैक्टिस करने पहुंची, तब ऋषभ से रहा नहीं गया और वह अपने साथियों को सरप्राइज देने के लिए प्रैक्टिस कैंप में पहुंच गए। बीसीसाआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पंत का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और हेड कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात करते नजर आए।
बता दें कि हाल ही में पंत ने खुद से भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह जिम में साइकलिंग करते नजर आए थे। पंत का यह वीडियो देखकर फैंस और साथी खिलाड़ी काफी खुश हुए क्योंकि यह वीडियो देखकर साफ झलक रहा है कि पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। डेविड वार्नर और श्रीसंत ने पंत के वीडियो पर कमेंट करके उनके जल्द स्वस्थ और मैदान पर लौटने की बात कही थी।
Rishabh Pant #Cricket #IndianCricket #TeamIndia #AsiaCup #RishabhPant pic.twitter.com/E9kZaWffWO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 28, 2023