Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: ऋषभ पंत ने SWAG से जड़ा छक्का, ये 'NO Look Six' देखकर शाहरुख खान भी बन गए दीवाने

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने एक नो लुक शॉट सिक्स मारा जिसे देखकर शाहरुख खान भी खड़े होकर ताली बजाने पर मजबूर हो गए।

Advertisement
VIDEO: ऋषभ पंत ने SWAG से जड़ा छक्का, ये 'NO Look Six' देखकर शाहरुख खान भी बन गए दीवाने
VIDEO: ऋषभ पंत ने SWAG से जड़ा छक्का, ये 'NO Look Six' देखकर शाहरुख खान भी बन गए दीवाने (Rishabh Pant No Look Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 04, 2024 • 11:19 AM

Rishabh Pant No Look Six: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते बुधवार (3 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली। पंत ने 220 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 4 चौके और 5 गज़ब छक्के ठोके। इसी बीच पंत के बैट से एक नो लुक शॉट भी निकला जिसे देखकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी ऋषभ पंत के दीवाने बन गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 04, 2024 • 11:19 AM

पंत ने SWAG से जड़ा छक्का

Trending

ऋषभ पंत का ये गज़ब शॉट दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। केकेआर के लिए ये ओवर वेंकटेश अय्यर कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद अय्यर ने पंत के पैर पर फेंकी। यहां ऋषभ ने फ्लिक या कहें स्कूप करके गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।

पंत का ये शॉट बेहद शानदार था जिसे देखकर केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी अपनी कुर्सी से उठकर विपक्षी कैप्टन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। जी हां, शाहरुख खान ने खड़े उठकर पंत के छक्के को सराहा और ऋषभ के लिए ताली बजाते नज़र आए।

केकेआर ने जीता मैच

आपको बता दें कि जहां एक तरफ ऋषभ पंत ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ये मैच 106 रनों के बड़े अंतर से हार बैठी।

Also Read: Live Score

इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद कोलकाता की टीम ने सुनील नारायण (85) और अंगक्रिश रघुवंशी (54) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 272 रन ठोक डाले। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत और स्टब्स ने अर्धशतक ठोके, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Advertisement

Advertisement