VIDEO: ऋषभ पंत ने SWAG से जड़ा छक्का, ये 'NO Look Six' देखकर शाहरुख खान भी बन गए दीवाने (Rishabh Pant No Look Six)
Rishabh Pant No Look Six: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते बुधवार (3 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली। पंत ने 220 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 4 चौके और 5 गज़ब छक्के ठोके। इसी बीच पंत के बैट से एक नो लुक शॉट भी निकला जिसे देखकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी ऋषभ पंत के दीवाने बन गए।
पंत ने SWAG से जड़ा छक्का
ऋषभ पंत का ये गज़ब शॉट दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। केकेआर के लिए ये ओवर वेंकटेश अय्यर कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद अय्यर ने पंत के पैर पर फेंकी। यहां ऋषभ ने फ्लिक या कहें स्कूप करके गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया।