Rishabh Pant and Urvashi Rautela: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वह इंडियन स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन सुपर-12 के पांच मुकाबलों में उन्हें सिर्फ एक ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। इस मैच में भी वह ज्यादा रन नहीं बना सके और महज़ 3 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेडियम में मैच इन्जॉय करने आया एक शख्स ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला के नाम से छेड़ता दिखा है।
उर्वशी रौतेला का नाम लेकर फैन ने किया परेशान: यह वीडियो भारतीय टीम के मैच से जुड़ा है। वायरल वीडियो में ऋषभ पंत बाउंड्री के पास से गुजरते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच स्टेडियम में गेम इन्जॉय करने आए एक फैन ने ऋषभ पंत को छेड़ा। शख्स ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम लेकर कहता है, 'भाई उर्वशी बुला रही है।'
Great reply by Pant to that hater.
— Vishal. (@SportyVishal) November 7, 2022
Guy from crowd : Bhai Urvashi bula rahi hai.
Pant: Jake mil le phir. pic.twitter.com/xVCElnJFcH
बौखलाए गए पंत: फैन की हरकत पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ भड़क गया। पंत ने शख्स को तुरंत रिप्लाई किया। उन्होंंने कहा, 'जाकर मिल ले फिर।' ऋषभ के रिएक्शन से यह साफ झलक रहा था कि वह बार-बार उर्वशी का नाम सुनकर पूरी तरह परेशान हो चुके हैं और अब ऐसी हरकतें ज्यादा हो रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।