22 वर्षीय रियान पराग (Riyan Parag) ने बीते सोमवार (1 अप्रैल) को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की शानदार पारी खेली। जहां दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी 35 रन तक का निजी स्कोर नहीं कर सका, वहीं इस युवा बल्लेबाज़ ने MI के घातक गेंदबाज़ों के सामने अपनी टीम के लिए छोर संभाला और मैच विनिंग नॉक खेलकर टीम को जीत दिला दी। यही वजह है अब हर जगह रियान पराग की तारीफ हो रही है और इसी बीच रियान पराग और उनकी मां से जुड़ा एक दिल छूने वाला वीडियो भी वायरल हुआ है।
मां ने लाडले को दी जादू की झप्पी
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से रियान पराग और उनकी मम्मी का एक दिल छूने वाला वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रियान पराग अपनी मां से मिलते नज़र आ रहे हैं। यहां रियान की मां अपने लाडले पर प्यार लुटाती देखी जा सकती है।