Advertisement
Advertisement

फिर मुसीबत में फंसने वाले थे RIYAN PARAG! IND vs ZIM सीरीज से पहले दिमाग की बत्ती हो गई थी गुल

रियान पराग जिम्बाब्वे के टूर पर जाने से पहले एक बड़ी मुश्किल में फंस सकते थे, लेकिन वो आखिरी समय में बाल बाल बचे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 03, 2024 • 12:37 PM
फिर मुसीबत में फंसने वाले थे RIYAN PARAG! IND vs ZIM सीरीज से पहले दिमाग की बत्ती हो गई थी गुल
फिर मुसीबत में फंसने वाले थे RIYAN PARAG! IND vs ZIM सीरीज से पहले दिमाग की बत्ती हो गई थी गुल (Riyan Parag)
Advertisement

शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में एक यंग इंडियन टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा (India Tour of Zimbabwe) करने गई है। इस टूर पर इंडियन टीम कई नए चेहरो को साथ लेकर गई है जिसमें से एक रियान पराग (Riyan Parag) भी हैं। आपको बता दें कि रियान पराग जिम्बाब्वे के टूर पर जाने से पहले एक बड़ी मुश्किल में फंस सकते थे, लेकिन वो आखिरी समय में बाल बाल बचे।

भूल गए थे जरूरी चीज़े

Trending


दरअसल, जिम्बाब्वे जाने से पहले रियान पराग अपना फोन और पासपोर्ट ही कहा रख दिया है ये भूल गए थे। अगर वो अपना पासपोर्ट खो देते तो इसमें कोई शक नहीं है कि उनका जिम्बाब्वे जाने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता तो उन्हें अपने घर लौटना पड़ता। हालांकि आखिरी समय में किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें अपना सामान मिल गया।

ये भी पढ़ें: 'देशभक्त तो बनो', फिर फंस गए रियान पराग अब Sreesanth ने भी लगाई फटकार

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रियान पराग अपने फोन और पासपोर्ट के बारे में बताते नज़र आए हैं। उन्होंने कहा, 'बचपन से ऐसे ट्रैवल करना मेरा सपना था। मैच तो हम खेलते ही हैं, लेकिन क्रिकेट के साथ जो ऐसी चीजें आती है, टीम के साथ ट्रैवल करना, इंडिया के कपड़े पहन कर जाना। मैं इतना एक्साइडेड था कि अपना पासपोर्ट और मोबाइल फोन ही भूल गया।'

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

रियान पराग ने आगे कहा, 'दरअसल, मैं वो भूला नहीं था बस उन्हें इधर-उधर रख दिया था और अब वो मेरे पास हैं।' वो आगे बोले, 'टीम में कई नए चेहरे हैं, लेकिन मेरे लिए ये पुराने हैं क्योंकि हम साथ में खेले हैं। अब जिम्बाब्वे हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा, जब मैं किसी ग्राउंड पर पहला मैच खेलूंगा तो वो मुझे हमेशा याद रहेगा।' आपको बता दें कि इंडिया-जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच में रियान पराग को भी डेब्यू करने का  मौका मिल सकता है।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement