शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में एक यंग इंडियन टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा (India Tour of Zimbabwe) करने गई है। इस टूर पर इंडियन टीम कई नए चेहरो को साथ लेकर गई है जिसमें से एक रियान पराग (Riyan Parag) भी हैं। आपको बता दें कि रियान पराग जिम्बाब्वे के टूर पर जाने से पहले एक बड़ी मुश्किल में फंस सकते थे, लेकिन वो आखिरी समय में बाल बाल बचे।
भूल गए थे जरूरी चीज़े
दरअसल, जिम्बाब्वे जाने से पहले रियान पराग अपना फोन और पासपोर्ट ही कहा रख दिया है ये भूल गए थे। अगर वो अपना पासपोर्ट खो देते तो इसमें कोई शक नहीं है कि उनका जिम्बाब्वे जाने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता तो उन्हें अपने घर लौटना पड़ता। हालांकि आखिरी समय में किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें अपना सामान मिल गया।
Travel Day
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
The Journey Begins...
Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers #ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW