ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर भारत को 6 विकेट से हराकर अपना छठा ओडीआई वर्ल्ड कप टाइटल जीत लिया है और इसी के साथ एक बार फिर भारतीय फैंस का दिल और सपना पूरी तरह टूट चुका है। जितने ज्यादा फैंस दुखी है उससे कई ज्यादा दुखी भारतीय खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ी का ये दुख कप्तान रोहित शर्मा की आंखों से छलका है।
जी हां, वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा अपने आंसू छिपा नहीं सके और ये छलक उठे। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हिटमैन ये मैच गंवाने के बाद विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद जल्दी से ड्रेसिंग रूम जाते नजर आए।
ROHIT CRYING ||
— CURIOUS XPLORER (@XplorerCurious) November 19, 2023
#Australia #INDvsAUS #IsraelAttack #IndiaVsAustralia #Karma #ViratKohli #RohitSharma #CWC23Final pic.twitter.com/APwOtSwhxF
रोहित अपने आँसुओं को छिपा रहे थे, लेकिन जैसे जैसे उनके कदम ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे उनके लिए ये कठिन होता जा रहा था। इसी बीच हिटमैन की नम आंखें कैमरे में कैद हुई। आपको बता दें कि रोहित के अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और टीम के अन्य खिलाड़ी भी काफी निराश नजर आए।
#WorldCup2023 #CWC23Final #AUSvIND #RohitSharma #ViratKohli #Siraj #KLRahul pic.twitter.com/57K8rznsR6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 19, 2023