Rohit Sharma Dance Video: भारतीय टीम के ODI कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल क्रिकेट एक्शन से दूर हैं, हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर हिटमैन का ऐसा मज़ेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसने फैंस का दिन बना दिया। गौरतलब है कि इस वायरल वीडियो में रोहित शर्मा डांस फ्लोर पर आग लगाते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ जमकर डांस करते दिखे हैं। दरअसल, रोहित और रितिका ने ये डांस एक खास मौके, रितिका के भाई की शादी पर किया था जो कि साल 2023 में हुई थी।
इसी फंशन से जुड़ा रोहित का दो साल पुराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है जो कि फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। ये भी जान लीजिए कि इस वीडियो के साथ एक और वीडियो जुड़ा है जिसमें हिटमैन अपने साले साहब की शादी के लिए स्पेशल डांस परफॉमेंस तैयार करते देखे जा सकते हैं। यहां रोहित अपने घर पर जमकर डांस प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।