Advertisement
Advertisement
Advertisement

'जब मैं ऐसे करता हूं तभी खींचते हो तुम लोग', कैमरामैन ने फिर किया रोहित को परेशान; देखें VIDEO 

Rohit Sharma Viral Video: रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो कैमरापर्सन पर भड़कते नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 24, 2024 • 13:59 PM
'जब मैं ऐसे करता हूं तभी खींचते हो तुम लोग', कैमरामैन ने फिर किया रोहित को परेशान; देखें VIDEO 
'जब मैं ऐसे करता हूं तभी खींचते हो तुम लोग', कैमरामैन ने फिर किया रोहित को परेशान; देखें VIDEO  (Rohit Sharma Viral Video)
Advertisement

इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते समय में सोशल मीडिया पर अपने वायरल वीडियों के कारण काफी परेशान दिखे हैं। आलम ये है कि हाल ही में तो हिटमैन ने खुद अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके स्टार स्पोर्ट्स को फटकार लगाई। रोहित शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें ना चाहते हुए भी कैमरामैन ने उन्हें रिकॉर्ड किया।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि रोहित शर्मा अंगड़ाई ले रहे थे और तभी अचानक से कैमरामैन ने उन्हें रिकॉर्ड कर लिया। रोहित शर्मा ने ऐसा करते हुए कैमरामैन को देख लिया जिसके बाद उन्होंने तुरंत कैमरामैन को टोक लगाते हुए रिएक्ट किया। रोहित शर्मा ने उन्हें देखकर कहा, 'जब मैं ऐसे करता हूं तभी खींचते हो तुम लोग'

Trending


ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर हुई मुक्केबाज़ी, रोकने से भी नहीं रुके CSK और RCB फैन

ये भी पढ़ें: Chepauk में ऐसा है SRH और RR का रिकॉर्ड? ये आंकडे़ं देखकर हो जाओगे Shock

हिटमैन के शब्दों और हावभाव से साफ था कि वो कैमरामैन की हरकत से खुश नहीं है, लेकिन इसी बीच ऋषभ पंत ने मामला संभाल लिया। पंत ने कैमरामैन को कहा 'अच्छी से फोटों खींचो।' हालांकि ये भी जान लीजिए कि रोहित और पंत को ये अंदाजा नहीं था कि कैमरामैन उनका फोटों नहीं बल्कि वीडियो बना रहा है। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका भी वीडियो वायरल हो चुका है। आपको बता दें कि ये वीडियो कोई नया वीडियो नहीं है ये रोहित का एक पुराना वीडियो है। 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा कैमरे के सामने रहना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। हालांकि अब मैदान के चारों तरफ कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर भी मौजूद हैं। हिटमैन मुंबई से आते हैं और अपनी लोकल भाषा में कैप्टेंसी करते हैं, ये फैंस के लिए काफी मज़ेदार रहता है जिस वजह से बीते समय में हिटमैन के कई वीडियो वायरल हुए हैं। दूसरी तरफ रोहित को ये पसंद नहीं है।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement