Rohit Shamra and Ravindra Jadeja VIDEO:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर काफी हंसी मजाक करते हैं, यही वजह है सोशल मीडिया पर भी अक्सर ही रोहित के फनी वीडियो देखने को मिल जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में हिटमैन ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से परेशान होकर एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसे देखकर फैंस अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन रविंद्र जडेजा कई बार नो बॉल कर चुके थे। ये देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी जडेजा से परेशान हो गए। यही वजह है रोहित ने एक फनी कमेंट करके लाइव मैच में ही जडेजा से मज़े ले लिये। रोहित ने जडेजा से परेशान होकर कहा, 'यार ये जडेजा आईपीएल में तो इतने नो बॉल नहीं डालता। टी20 समझ कर बॉलिंग कर जड्डू।'
Rohit Sharma represents whole of Dinda Academy when he says "Jaddu samajh ye T20 hai, idhar No balls allowed nahi" pic.twitter.com/cQ4s3aJOGm
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 16, 2024
रोहित यहां पर ही रुके और इसके बाद उन्होंने जडेजा को एक नसीहत भी दे डाली और ये कहा कि 'जडेजा ये समझ की ये टी20 मैच है। इधर नो बॉल अलाउड (मान्य) नहीं है।' एक बार फिर बता दें कि हिटमैन का ये फनी कमेंट जडेजा के एक ओवर में दो नो बॉल फेंकने के बाद आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।