Ollie Pope Reverse Scooped Shot: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग (IND vs ENG 3rd Test) में इंग्लैंड के लिए 39 रनों की पारी खेली। ओली पोप मैदान पर काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वो पांच चौके और एक छक्का जड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पोप को विकेट के सामने पैड पर बॉल मारकर LBW करते हुए फंसा लिया। हालांकि आउट होने से पहले पोप ने एक ऐसा करिश्माई चौका लगाया जिसे देखकर सभी फैंस का दिन बन गया और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के 27वें ओवर में घटी। पोप के सामने जडेजा थे और ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज़ ने रचनात्मकता दिखाकर एक गजब का चौका लगाया। इस ओवर में जडेजा ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी थी जिसके जवाब में पोप ने रिवर्स-स्कूप शॉट खेल दिया।
पोप ऐसा कुछ अजीबोगरीब शॉट खेलेंगे ऐसा किसी को भी अंदाजा नहीं था। जब पोप के बैट से गेंद टकराई तो वो विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के ऊपर से निकलकर पीछे की तरफ चली गई। इस दिशा में कप्तान रोहित शर्मा ने कोई भी बैकअप नहीं रखा था जिस वजह से इंग्लिश टीम को पूरे चार रन मिल गए। पोप का ये शॉट देखकर कमेंटेटर से लेकर सभी खिलाड़ी तक हैरान रह गए।
Dilscoop by Ollie Pope#INDvENG pic.twitter.com/zic1MZ8VPU
— (@Firangi_Talks) February 16, 2024