29 जून 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का फाइनल केनिंग्टन ओवल, बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था जो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 7 रनों से जीतकर अपने नाम किया और वो वर्ल्ड चैंपियन बन गए। कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के लगभग तीन महीने बाद अब एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, हिटमैन ने ये बताया है कि कैसे ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से माइंड गेम खेलकर मैच पलट दिया था। रोहित शर्मा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर इसका खुलासा किया। वो बोले, 'किसी को ये पता नहीं है कि जब साउथ अफ्रीका को 30 बॉल पर 30 रन चाहिए थे तो उससे पहले एक छोटा सा ब्रेक हो गया था। हमारे ऋषभ पंत ने दिमाग लगाकर गेम को रोक दिया था।'
Rohit Sharma Praises Rishabh Pant’s Game-Changing Move in the T20 World Cup Final! pic.twitter.com/wWGHjFtfyR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 5, 2024
वो आगे बोले, 'पंत ने घुटने पर कुछ लगा है कहा और टेपिंग करने लगा। उसने वहां गेम स्लो कर दिया था। क्योंकि तब गेम तेजी से चल रहा था और ऐसे में बल्लेबाज़ सोचता है कि बॉलर जल्दी-जल्दी बॉल डाले। उनकी लय बनी हुई थी जो तोड़नी थी। मैं फील्ड सेट कर रहा था उतने में मैंने देखा कि पंत नीचे गिरा हुआ है, फिजियो आया हुआ है वो टेपिंग कर रहा है। क्लासेन इंतजार कर रहा है कि गेम कब शुरू होगा। मैं ये नहीं कह रहा कि जीत का सिर्फ ये ही कारण था, लेकिन पंत साहब ने अपना दिमाग लगाया और हमारा काम हो गया।'
Rohit Sharma praising Rishab Pant for the break when they needed 30 on 30 #RohitSharma #RishabhPant pic.twitter.com/JwZjihkzUT
— Sarthak Aggarwal (@Sarthak130305) October 5, 2024