Rohit Sharma And Kuldeep Yadav Video: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शनिवार, 06 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (IND vs SA 3rd ODI) में कमाल की गेंदबाज़ी की और विपक्षी टीम के 4 विकेट लिए। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब कुलदीप यादव को टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीच मैदान पर फटकार लगाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 43वें ओवर में देखने को मिला। यहां कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए अपने कोटे का नवां ओवर कर रहे थे जिसकी पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने लुंगी एनगिडी के पैड पर बॉल मारकर LBW की अपील की। जान लें कि यहां कुलदीप को अंपायर का साथ नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने भारतीय कप्तान केएल राहुल से रिव्यू लेने को कहा।
केएल राहुल भी कुलदीप के रिव्यू लेने के फैसले से सहमत नहीं थे, ऐसे में उन्होंने गेंदबाज़ को नज़रअंदाज़ किया। हालांकि दूसरी तरफ से कुलदीप लगातार ही केएल राहुल पर दबाव बना रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा, केएल राहुल और कुलदीप यादव के बीच में आए और उन्होंने स्लिप की पॉजिशन से गेंदबाज़ को फटकार लगाते हुए वापस जाने को कहा। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित इशारों ही इशारों में कुलदीप को फटकार लगाकर वापस जाने को बोलते हैं। यही कारण हैं अब फैंस के बीच इस घटना का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है।