Rohit Sharma Video: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के यंग बैटर अब्दुल समद (Abdul Samad) को क्रिकेट का सबसे बड़ा ज्ञान देते नज़र आए हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खुद LSG के एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जो कि फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
LSG द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अब्दुल समद को ये समझा रहे हैं कि वो पुल शॉट कैसे खेलते हैं और क्यों अब्दुल समद को किसी दूसरे बैटर की टेक्निक या स्टाइल कॉपी नहीं करनी चाहिए। रोहित शर्मा बोलते हैं, 'तेरी जो भी एबिलिटी (क्षमता) है, जो भी टैलेंट है, जो भी टेक्निक है... कुछ चीजे टेक्निक से नहीं चलती। तू मेरे जैसे नहीं खेल सकता और मैं तेरे जैसे नहीं खेल सकता। तेरा अपना एक टैलेंट है। मैं तुझे कॉपी करने जाऊं, तू मुझे कॉपी करने जाए, मैं इसका टेक्निक देखूंगा उसका टेक्निक देखूंगा... जिंदगी निकल जाएगी इसमें। सबसे ज्यादा जरूरी दिमाग का इस्तेमाल करना है। ऊपर का चीज कैसे इस्तेमाल करते हैं उसके ऊपर है।'
Keeping it & pic.twitter.com/7EdizTC1EF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 25, 2025
कुल मिलाकर यहां हिटमैन अब्दुल समद को ये समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें किसी भी दूसरे बैटर की तरह खेलने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसके पास अपना खुद का एक बैटिंग स्टाइल है। अगर वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करके उसे बेहतर करेंगे तो वो क्रिकेट के मैदान पर जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा रोहित ने अब्दुल समद को ये भी समझाया कि गेम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कंडीशन और पिच को भी समझने की जरूरत है।