रोहित के छक्के से नन्ही बच्ची का हुआ बुरा हाल, थम गई थी खिलाड़ियों की धड़कने; देखें VIDEO
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5 बड़े छक्के जड़े, लेकिन इसी बीच उनके बल्ले से निकला एक छक्का नन्ही सी फैन को बड़ा दर्द दे गया।
भारत इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच पूरा हो चुका है, जिसे भारतीय टीम ने बेहद आसानी से 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमानों के सामने 111 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने बेहद ही आसानी से प्राप्त कर लिया। लेकिन इसी बीच एक बेहद ही अप्रिय घटना घटी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 5वें ओवर में एक छक्का जड़ा था जो कि सीधा स्टैंड्स पर बैठी एक नन्ही बच्ची को जाकर लगा। इस घटना के बाद वह छोटी सी बच्ची बेहद दर्द में दिखी जिसके कारण मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी काफी चिंतित नज़र आए। प्लेयर्स के रिएक्शन देखकर माहौल की गंभीरता को साफ समझा जा सकता था। यही वज़ह है गेम थोड़ी देर रोका भी गया और इंग्लैंड के फिजियो तुरंत भागते हुए नन्ही बच्ची की मदद करने पहुंचे।
Trending
बता दें कि उस छोटी बच्ची का नाम मीरा साल्वी (Meera Salvi) है और राहत की बात यह है कि वह बिल्कुल फिट नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर वनडे मैच के बाद साल्वी और उनके पिता की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें साल्वी अपने पिता के साथ खुश दिख रही है। वहीं अगर मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर भारत ने एक आसान जीत हासिल की है।
#RohitSharma SIX hits girl in the stand pic.twitter.com/mSm17wyHFK
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) July 12, 2022
Meera Salvi a 6 years old girl who was hit on the back by a six hit by Rohit Sharma. Now she is fine.#RohitSharma #ENGvsIND
— CRICKET VIDEOS (@Abdullah__Neaz) July 12, 2022
pic.twitter.com/irMo09mhT8
बुमराह और शमी ने बल्लेबाज़ों के बीच मचाया आंतक
बता दें कि रोहित और धवन की अटूट पार्टनरशिप से पहले मैदान पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने तहलका मचा रखा था। दरअसल इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 19 रन खर्चते हुए 6 सफलातएं हासिल की है, वहीं मोहम्मद शमी ने भी इंग्लिश कंडिशन्स का फायदा लेकर 3 विकेट अपने नाम किये। एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिला। ऐसे इंग्लैंड के 10 के 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाज़ों ने चटकाए।