कौन है ये मिस्ट्री मैन जिसने कोहली के सामने कर दी युजवेंद्र चहल की धुनाई; देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मिस्ट्री मैन युजवेंद्र चहल की धुनाई करता कैमरे में कैद हुआ है।
33 वर्षीय युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज टूर पर इंडियन टीम की वनडे और टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन वनडे सीरीज में अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर चहल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसके कारण वह सुर्खियों में आ चुके हैं। दरअसल, इस वीडियो में चहल को एक मिस्ट्री मैन विराट कोहली और जयदेव उनादकट के सामने कभी गर्दन से पकड़ता तो कभी घुसे मारता दिख रहा है। फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर यह मिस्ट्री मैन है कौन? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो बता दें कि यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं।
जी हां, रोहित शर्मा ही वह शख्स हैं जो विराट कोहली और जयदेव उनादकट के सामने चहल की धुनाई करते कैमरे में कैद हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चहल, विराट कोहली और जयदेव उनादकट के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इसी बीच चहल के बगल में बैठा एक शख्स उन्हें पहले चाटा मारता है और फिर गर्दन से पकड़कर पीठ पर थप्पड़ और घुसे मारना शुरू कर देता।
Trending
Rohit Sharma and Chahal bond is the best and most funniest in the team. pic.twitter.com/fuAQLDazgl
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 30, 2023
कमेंटेटर भी यह सब देखकर हैरान रह जाते हैं, लेकिन इसके बाद जब कैमरा मिस्ट्री पर्सन को फ्रेम में लेता है तब सभी को पता चलता है कि यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा थे जो कि चहल के साथ मस्ती कर रहे थे। यह सब देखकर विराट और उनादकट भी खुद को रोक नहीं पाते और खिलखिला कर हंसते नजर आते हैं।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बता दें कि युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा दोनों ही मस्तमौला इंसान हैं, यही वजह है इनके बीच अकसर ही मैदान पर मस्ती चलती रहती है। हालांकि बात करें अगर युजवेंद्र चहल और क्रिकेट की तो बीते समय में चहल को वनडे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। चहल ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 24 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जिसके बाद से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं।