Advertisement
Advertisement

4,4,6: वानखेड़े में गरजा हिटमैन का बल्ला, शर्मा जी ने शर्मा जी को कूट दिये 14 रन; देखें VIDEO

रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर 18 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। रोहित को राशिद खान ने आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 12, 2023 • 20:28 PM
Cricket Image for 4,4,6: वानखेड़े में गरजा हिटमैन का बल्ला, शर्मा जी ने शर्मा जी को कूट दिये 14 रन;
Cricket Image for 4,4,6: वानखेड़े में गरजा हिटमैन का बल्ला, शर्मा जी ने शर्मा जी को कूट दिये 14 रन; (Rohit Sharma)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए पावरप्ले में अच्छी शुरुआत करके 61 रनों की साझेदारी की।

वानखेड़े के मैदान पर हिटमैन का बल्ला भी गरजा और उन्होंने 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 29 रनों की पारी खेली। रोहित के बैट से एक छोटी इनिंग देखने को मिली, लेकिन इस दौरान वह अपने पुराने रंग में नज़र आए और इसी बीच विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ मोहित शर्मा हिटमैन के सामने बेबस दिखे।

Trending


मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए पावरप्ले का दूसरा ओवर करने आए थे जिसके बाद हिटमैन ने उन्हें निशाने पर लिया। रोहित ने मोहित को टारगेट किया और उनकी दूसरी और चौथी गेंद पर पहले ड्राइव और फिर रूम बनाकर बॉलर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर (चौके के लिए) का रास्ता दिखाया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर छह रन बटोरे। इस ओवर से मुंबई इंडियंस को पूरे 6 रन मिले और मोहित घुटनों पर नज़र आए।

यहां क्लिक करके देखें पूरा VIDEO: मोहित शर्मा के काल बने रोहित शर्मा, 1 ओवर में जड़े 14 रन

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद

Advertisement

Advertisement