VIDEO: यारों ने यादगार बनाई Rohit की रात, मुंबई में घर पहुंचते ही Hitman को मिला Grand Salute (Rohit Sharma)
इंडियन टीम (Indian Team) के लिए बीता एक हफ्ता किसी सपने की तरह रहा। अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को जीतने के बाद जैसे ही इंडियन टीम वापस घर लौटी, वैसे ही एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सभी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम किया गया। इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खाना भी खाया और फिर मुंबई में मरीन ड्राइव से टीम के लिए विक्ट्री परेड भी निकाल गई।
यारों ने भी किया रोहित का सत्कार
इंडियन टीम 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है जिसके कारण अब कैप्टन रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए आंखों के तारे बन चुके हैं। उन्हें पूरे देशभर में खूब प्यार मिल रहा है और उनके घर पर इस प्यार का 10 गुना देखने को मिला।