Glenn Maxwell Video: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (WI vs AUS 4th T20) रविवार, 27 जुलाई को वार्नर पार्क, सेंट किट्स में खेला गया था जहां मेहमान टीम ने 19.2 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की। गौरतलब है कि इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को आउट करने के लिए बाउंड्री पर करिश्मा करके दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना वेस्टइंडीज की इनिंग के 15वें ओवर में घटी जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जम्पा करने आए थे। यहां उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद डालते हुए रोमारियो शेफर्ड को फंसाया जो कि अपनी इनिंग में 4 चौके और 1 छक्का जड़कर लगभग 155 की स्ट्राइक रेट से 28 रन ठोक चुके थे।
वो तेजी से रन बनाने के मूड में थे, ऐसे में उन्होंने एडम जम्पा की ऑफ स्टंप की गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलते हुए हवाई यात्रा पर भेज दिया। जब ये गेंद शेफर्ड के बैट से टकराई तो एक समय को ऐसा लगा कि उन्हें पूरे छह रन मिलेंगे, लेकिन तभी इस पूरे सीन में ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री हुई।