'कर्म करने जाता हूं कांड हो जाता है', Azam Khan ने ILT20 के फाइनल में की सबसे बड़ी गलती; देखें VIDEO
ILT20 2025 के फाइनल के दौरान आज़म खान ने फील्डिंग करते हुए ऐसी-ऐसी गलती की, जिस वजह से डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में दुबई कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा।

Azam Khan Video: पाकिस्तानी के भारी भरकम विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान (Azam Khan) अपनी खराब फिटनेस के कारण काफी बार ट्रोल हुए हैं। आलम ये है कि कई बार तो आज़म की बदहाल फिटनेस और फील्डिंग के कारण, जिस टीम से वो मैच खेलते हैं उन्हें हार का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। ILT20 2025 के फाइनल के दौरान आज़म खान ने फील्डिंग करते हुए ऐसी-ऐसी गलती की जिस वजह से डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में करीबी हार का सामना करना पड़ा।
आज़म ने विकेट के पीछे की सबसे बड़ी गलती
Trending
ILT20 2025 के फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई कैपिटल्स के सामने 20 ओवर में 190 रन बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए कैपिटल्स की टीम ने 4.5 ओवर तक महज़ 31 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए। यहां से ऐसा लगने लगा था कि डेजर्ट वाइपर्स ने मुकाबले में बड़ी बढ़त हासिल कर ली है और वो बेहद आसानी से ये मैच जीत जाएंगे।
ऐसा हो भी जाता, लेकिन तभी दुबई कैपिटल्स की इनिंग के 8वें ओवर के दौरान आज़म खान विकेट के पीछे सबसे बड़ी गलती कर गए। यहां नाथन स्वोटर की दूसरी बॉल पर रोवमैन पॉवेल ने आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश में बॉल को मिस कर दिया था जिसके बाद आज़म खान ने गेंद लपककर स्टंप उड़ा दिए। सभी को लगा था कि रोवमैन पॉवेल का खेल खत्म हो चुका है और वो सिर्फ 7 बॉल पर 2 रन के स्कोर पर पवेलियन लौंटेगे, लेकिन तभी थर्ड अंपायर ने आजम की बड़ी गलती पकड़ ली।
Drama drama drama!
An erroneous stumping No ball declared Batter called back Wide Free Hit hit for
And ALL that action in just ONE BALL! It's all happening out there! #Final #DPWorldILT20 #TheFinalPush #AllInForCricket @DPWorldUAE @DP_World @ilt20onzee pic.twitter.com/Hlf6Im5m2l— International League T20 (@ILT20Official) February 9, 2025दरअसल, आजम खान ने यहां रोवमैन पॉवेल को जल्दी आउट करने के चक्कर में गेंद को विकेट के आगे से कलेक्ट किया था। यानी जब बॉल उनके हाथ में आया तब उनके दस्ताने विकेट के बराबर या आगे थे जो कि क्रिकेट के नियम के अनुसार ठीक नहीं है। ऐसे में पॉवेल को नॉन आउट करार दिया गया। आजम की गलती के कारण जिस बॉल पर टीम को विकेट मिलता वो एक नो बॉल दिया गया और पॉवेल ने गिफ्ट में मिली फ्री हिट पर भी एक जोरदार छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने कुल 38 बॉल का सामना करके 7 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 63 रन जड़ डाले और अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए अहम पारी खेली।
सुस्त फील्डिंग की वजह से मोहम्मद आमिर से सुनी डांट
ये भी जान लीजिए कि जहां खेल के आखिरी दो ओवरों में मैच काफी रोमांचक हो गया था वहां भी आज़म खान की फील्डिंग उनकी ही टीम के लिए सिर दर्द बन गई। आलम ये था कि मोहम्मद आमिर की एक गेंद पर जब बल्लेबाज़ ने विकेट के पीछे शॉट खेला तो भी आज़म ने ऐसी डाइव लगाई कि वो बॉल से कोसों दूर रह गए और बॉल बाउंड्री की तरफ चली गई। विकेटकीपर की ऐसी फील्डिंग देखकर मोहम्मद आमिर भी अपना आपा खो बैठे और उन्हें लाइव मैच के दौरान फटकार लगाते नज़र आए।
The over that changed the course of the final #ILT20onZee #T20HeroesKaJalwa #DCvDV #DPWorldILT20 pic.twitter.com/HLcCRqIVQH
— Zee Cricket (@ilt20onzee) February 9, 2025दुबई कैपिटल्स पहली बार बनी चैंपियन
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर कैपिटल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद डेजर्ट वाइपर्स के बल्लेबाज़ मैक्स होल्डन की 51 गेंदों में 76 रन की पारी और सैम करन की 33 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी की मदद से वाइपर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 189/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। जवाब में कैपिटल्स की टीम ने पॉवेल के 38 गेंदों में 63 रन और सिकंदर रजा द्वारा बनाए गए 12 गेंदों में 34 रनों की बदौलत अपना पहला खिताब जीत लिया। अब कैपिटल्स ILT20 खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।