सदीरा का कैच देखा क्या? खुली आंखों से भी यकीन नहीं कर सके थे क्रिस वोक्स; देखें VIDEO
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला जा रहा है जहां सदीरा समरविक्रमा ने क्रिस वोक्स का एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर खुद बल्लेबाज़ ही यकीन नहीं कर सका।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 156 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम एक हाईस्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है, लेकिन यहां इंग्लिश खिलाड़ियों ने एक के बाद एक खराब शॉट खेले और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटते रहे। इसी बीच क्रिस वोक्स ने भी अपना विकेट गंवाया, लेकिन यहां जब वह आउट हुए तब वह खुली आंखों से भी इस पर यकीन नहीं कर सके।
दरअसल, क्रिस वोक्स कैच आउट हुए थे। उनका कैच सदीरा समरविक्रमा ने पकड़ा था जिसे देखकर वोक्स को यह यकीन ही नहीं हुआ कि वह आउट हो चुके हैं। यह घटना इंग्लिश इनिंग के 26वें ओवर में घटी थी। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने कसुन रजिथा की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला था। यहां सदीरा तैनात थे। इस लंकाई खिलाड़ी ने गेंद अपनी तरफ आती देख बाईं और जाते हुए एक बेहद ही लो कैच पकड़ा।
Trending
सदीरा का यह कैच बेहद ही कमाल था, क्योंकि उन्होंने ग्राउंड के थोड़ा ही ऊपर यह पूरा किया था। हालांकि यहां वोक्स यह मानने को तैयार नहीं थे कि सदीरा ने साफ कैच पकड़ा है। ऐसे में अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली और फिर यह साफ हुआ कि सदीरा ने एक क्लीन कैच पकड़ा। लेकिन यहां थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद भी वोक्स खुश नहीं दिखे और नाराज होकर वापस पवेलियन लौटे।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि वोक्स ने इंग्लैंड के लिए 4 गेंदों पर कोई भी रन नहीं जोड़ा था। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए जिन्होंने 73 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। स्टोक्स के अलावा बेयरस्टो ने 30 और मलान ने 28 रन जोड़े। टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ जिस वजह से इंग्लिश टीम 33.2 ओवर में 156 रनों के स्कोर पर सिमट गई। अब यहां से श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 157 रन बनाने होंगे।