Sahibzada Farhan Out: एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने तैयब ताहिर की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 352 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिये हैं। यहां से अब भारतीय टीम को विजेता का खिताब जीतने के लिए 353 रन बनाने होंगे।
पाकिस्तान के लिए इस महामुकाबले में सिर्फ तैयब ताहिर (108) ने ही नहीं, बल्कि सईम अयूब (59) और साहिबजाता फरहान (65) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजो के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद मानव सुधार ने सईम अयूब को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं साहिबजादा फरहान अपना विकेट गिफ्ट करके रन आउट हो गए।
Just Pakistani thing batsman throw his bat to get into the crease..#INDAvPAKA pic.twitter.com/mCAY41H402
— (@Manubhaisorele) July 23, 2023
साहिबजादा फरहान ने आउट होने से पहले 62 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाककर कुल 65 रन बनाए। वह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुके थे, लेकिन इसके बाद जिस तरह से वह आउट हुए अब उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, यह घटना पाकिस्तान की इनिंग के 22वें ओवर में घटी।