ऐसे ही OUT हो सकते थे Jonny Bairstow, साईं सुदर्शन और गेराल्ड कोएत्जी ने मिलकर पकड़ा करिश्माई कैच; देखें VIDEO
जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के लिए GT के दो खिलाड़ी साईं सुदर्शन और गेराल्ड कोएत्जी ने मिलकर एक बेहद ही बवाल पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार, 30 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुल्लांपुर के न्यू पीएसए स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां MI के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने 22 बॉल पर 4 चौके औऱ 3 छक्के ठोकते हुए 47 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के लिए GT के दो खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) और गेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) ने मिलकर एक बेहद ही बवाल पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
साईं और कोएत्जी का ये करिश्माई कैच मुंबई इंडियंस की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। गुजरात टाइटंस के लिए ये ओवर साईं किशोर करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए गलती कर दी थी।
दरअसल, जब बेयरस्टो ने ये शॉट मारा तो वो बॉल को ना तो जमीन पर रख सके और ना ही हवा में उड़ा पाए। ऐसे में वो गेंद सीधा बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े फील्डर साईं सुदर्शन की तरफ चली गई। गेंद को अपनी तरफ आता देख साईं ने गज़ब की चुस्ती दिखाई और हवा में कूद लगाते हुए कैच लपकने की कोशिश की। हालांकि यहां साईं गेंद पकड़ने में असफल रहे।
साईं से ये कैच नहीं हुआ, लेकिन इसी बीच वो बॉल साईं के हाथों से टकराकर शॉर्ट थर्ड पर तैनात उन्हीं के साथी खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी की तरफ चली गई। ये किसी करिश्मे से कम नहीं था क्योंकि इसके बाद कोएत्जी ने एक बेहद ही आसान कैच पकड़कर टीम को जॉनी बेयरस्टो का विकेट दिलाया। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
Top teamwork
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Sai Sudharsan Gerald Coetzee
Jonny Bairstow departs after an entertaining 47(22).
Updates https://t.co/R4RTzjQfph #TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile pic.twitter.com/Om1nYyNDAT
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने ट़ॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जिसके बाद वो 15 ओवर तक सिर्फ 2 विकेट खोकर 160 रन बना चुके हैं। MI के दिग्गज बैटर रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस पर कहर बरा रहे हैं और 54 बॉल खेलते हुए 74 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि हिटमैन शतक बना पाते हैं या नहीं।