X close
X close

VIDEO: फूट-फूट कर रोए संदीप लामिचाने, जेल से बेल पर आकर मैदान पर किया प्रदर्शन; लगा है रेप का आरोप

नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिचाने ने नामीबिया के खिलाफ तीन विकेट चटकाएं हैं। यहां वह पहला विकेट हासिल करके रोते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 14, 2023 • 15:52 PM

Sandeep Lamichhane: नेपाल के स्टार गेंदबाज़ संदीप लामिचाने ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की है। नेपाल, नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच आगामी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 की ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जहां संदीप ने नामीबिया के खिलाफ मैदान पर वापसी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं। कठिन समय के बीच मैदान पर पहला विकेट हासिल करने के बाद यह नेपाली खिलाड़ी बेहद भावुक नज़र आया और अपने साथी खिलाड़ियों से लिपटकर रोता कैमरे में कैद हुआ। 

जेल से बेल पर आए हैं बाहर: संदीप लामिचाने पर रेप का आरोप लगाया गया है, जिस वजह से वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। वह फिलहाल बेल पर जेल से बाहर आए हैं। रेप केस लगने के बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने स्टार खिलाड़ी पर बैन लगाया था, लेकिन अब उन्होंने कुछ शर्तो के साथ उन पर से बैन हटा दिया है। यही वजह है वह नेपाल क्रिकेट टीम में वापसी कर पाए हैं।

Trending


वायरल हुआ वीडियो: सोशल मीडिया पर संदीप लामिचाने का भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'देखों ये है संदीप लामिचाने। द संदीप लामिचाने। देखों सभी खिलाड़ी और फैंस कितने भावुक हैं।' इस वीडियो में संदीप पहला विकेट लेने के बाद फूट-फूटकर साथी खिलाड़ियों से लिपटते हुए रोते नजर आएं हैं।

WPL: पिता थे मजदूर, बेटी ने घर छोड़कर क्रिकेट में कमाया नाम; आसान नहीं रही DC की कश्मीरी खिलाड़ी जासिया अख्तर की कहानी

एक बार फिर बता दें कि संदीप लामिचाने पर पिछले साल सितंबर के महीने में एक नाबालिक लड़की का यौन शोषण करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था और नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित कर दिया था। संदीप देश लौटने के बाद काफी समय तक हिरासत में रहे। सुनवाई के बाद उन्हें 15,300 अमेरिकी डॉलर (12.53 लाख रुपये) पर जमानत दी गई हैं। हालांकि, अंतिम फैसला आने तक उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।