Sandeep Lamichhane: नेपाल के स्टार गेंदबाज़ संदीप लामिचाने ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की है। नेपाल, नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच आगामी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 की ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जहां संदीप ने नामीबिया के खिलाफ मैदान पर वापसी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं। कठिन समय के बीच मैदान पर पहला विकेट हासिल करने के बाद यह नेपाली खिलाड़ी बेहद भावुक नज़र आया और अपने साथी खिलाड़ियों से लिपटकर रोता कैमरे में कैद हुआ।
जेल से बेल पर आए हैं बाहर: संदीप लामिचाने पर रेप का आरोप लगाया गया है, जिस वजह से वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। वह फिलहाल बेल पर जेल से बाहर आए हैं। रेप केस लगने के बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने स्टार खिलाड़ी पर बैन लगाया था, लेकिन अब उन्होंने कुछ शर्तो के साथ उन पर से बैन हटा दिया है। यही वजह है वह नेपाल क्रिकेट टीम में वापसी कर पाए हैं।
THIS is @Sandeep25
— AAYUSH SHRESTHA (@TweetsOnOwn) February 14, 2023
THE SANDEEP LAMICHHANE.
Look the emotion of all players and fans. #sandeeplamichhane #CWCL2 #NEPvNAM pic.twitter.com/mybtJ8dk8y
वायरल हुआ वीडियो: सोशल मीडिया पर संदीप लामिचाने का भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'देखों ये है संदीप लामिचाने। द संदीप लामिचाने। देखों सभी खिलाड़ी और फैंस कितने भावुक हैं।' इस वीडियो में संदीप पहला विकेट लेने के बाद फूट-फूटकर साथी खिलाड़ियों से लिपटते हुए रोते नजर आएं हैं।