आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हराकर अपने नाम कर लिया है। भले ही मुंबई ये मैच हार गई हो लेकिन टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने केकेआर के बल्लेबाज़ों को अपनी आग उगलती गेंदों से तारे जरूर दिखाए। बुमराह ने केकेआर के खिलाफ पांच विकेट हासिल किये जिसके बाद मैदान पर बुमराह और स्टैंड्स पर उनकी पत्नी संजना काफी खुश नज़र आए।
केकेआर के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवरों में 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किये हैं। आईपीएल में बुमराह ने पहली बार पांच विकेट चटकाए हैं। यह इस टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। ऐसे में यह पल उनके लिए काफी खास था, लेकिन इसी बीच सिर्फ वही खुश नहीं थे बल्कि उनके फैंस और उनकी पत्नी भी काफी ज्यादा खुश नज़र आए थे।
कोलकाता की पारी के 18वें ओवर में बुमराह ने नरेन का कैच खुद ही पकड़कर अपने पांच विकेट पूरे किये, जिसके बाद इस गेंदबाज़ की वाइफ संजना गणेशन स्टैंड्स में खड़े होकर अपने पति के प्रदर्शन के लिए तालियां बजाती कैमरे में कैद हुई। संजना बुमराह के परफॉमेंस से इतना खुश थी कि उन्होंने बुमराह के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से भी एक प्यार भरा मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा पति फायर है।'
Holy moly! My husband is
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) May 9, 2022