Sanju Samson And MS Dhoni Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े फैन हैं। संजू दुनिया के सामने थाला के फैन बॉय होने की बात कई बार स्वीकार चुके हैं और एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है।
दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी हाल ही में एक इवेंट में नज़र आए जहां एक तरफ संजू ने कहा कि जब-जब धोनी के रिटायर होने की बात होती है तो वो चाहते कि धोनी थोड़ा और खेलें, वहीं दूसरी तरफ जब उनसे धोनी के सिग्नेर वाले बैट पर अपना ऑटोग्राफ देने को कहा गया, तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी के हाथों में एक बैट होता है जिस पर वो अपना ऑटोग्राफ देते हैं। इसके बाद उसी बैट पर संजू को भी ऑटोग्राफ देने को कहा जाता है, लेकिन ऐसा करते हुए संजू हिचकते हैं।