Sanju Samson vs Rashid Khan: IPL 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में कप्तान संजू का बल्ला जमकर बोला। सैमसन ने 32 गेंदों पर 60 रन ठोके जिसके दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब राशिद उनके सामने थे। यहां ऐसा लगा मानो करामाती खान करिश्मा करके सैमसन को पवेलियन भेज देंगे, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और सैमसन ने विकेट की हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक ठोक दी।
जी हां, संजू सैमसन के सामने राशिद खान फीके या कहें बेरंग नज़र आए। अपनी गुगली से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले राशिद को सैमसन ने ऐसा सबक सिखाया कि अब यह अफगानी गेंदबाज़ हमेशा संजू का नाम याद रहेगा। यह पूरी घटना घटी आरआर की इनिंग के 13वें ओवर में।
करामाती खान अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे। वह पहले दो ओवर में दो विकेट झटक चुके थे, लेकिन अब उनके सामने वेल सेट बल्लेबाज़ संजू थे। कप्तान संजू के कंधे पर टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी थी, क्योंकि उनकी टीम के 4 विकेट गिर चुके थे और रिक्वायर्ड रन रेट 14.30 तक पहुंच चुका था।
Sanju Samson smashed 3 consecutive sixes against Rashid Khan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2023
WHAT A PLAYER pic.twitter.com/YZGMqwiVbu