सिर के बल गिरा फिर मार दी गुलाटी, SanVIR ने ऐसे पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच; देखें VIDEO
SRH के ऑलराउंडर सनवीर सिंह ने पंजाब किंग्स के अटैकिंग बैटर आशुतोष शर्मा का एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sanvir Singh Catch: IPL 2024 में एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में एक और बेहतरीन कैच बीते रविवार (19 मई) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेले गए मैच के दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में SRH के ऑलराउंडर सनवीर सिंह (Sanvir Singh) ने आशुतोष शर्मा का बवाल कैच पकड़कर अपनी टीम को सफलता दिलाई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिर के बल गिरे लेकिन नहीं छोड़ा बॉल
Trending
सनवीर का ये कैच पंजाब किंग्स की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। थंगरासू नटराजन ने पहली ही बॉल आशुतोष शर्मा को एक स्लोअर डिलीवरी फेंकी थी जिस पर बैटर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बॉल को मिस टाइम कर बैठा। यहां ये बॉल एक्स्ट्रा कवर की तरफ हवा में गई जहां सनवीर ने पीछे भागते हुए गेंद को लपका।
इस दौरान सनवीर अपना बैलेंस खो बैठे और जोर से जमीन से टकराए। यहां उनके सिर पर चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ये बॉल नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, कैच पकड़ने के दौरान सनवीर गुलाटी भी मार गए हालांकि इसके बाद भी उन्होंने गेंद को अपने हाथ से निकलने नहीं दिया और अंत में एक बवाल कैच पूरा करके दिखाया। यही वजह है क्रिकेट फैंस सनवीर के कैच को टूर्नामेंट के बेस्ट कैच में से एक कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ रूसो! बलि का बकरा बन गए शशांक; देखें VIDEO
Still not over this catch #PlayWithFire #SRHvPBKS https://t.co/RqyWvIk9OM
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 19, 2024
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो मैच में पंजाब किंग्स के कैप्टन जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 214 रन जोड़े। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा (66), हेनरिक क्लासेन (42), नीतीश कुमार रेड्डी (37), और राहुल त्रिपाठी (33) ने शानदार पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 19.1 ओवर में 215 रन बनाकर ये मैच जीतकर अपने नाम किया। गौरतलब है कि सनराइजर्स ने लीग स्टेज पॉइंट्स टेबल पर 14 मैचों में से 8 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर रहते हुए खत्म की है। ऐसे में अब वो क्वालीफायर 1 कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेंगे।