Sarfaraz Khan Video: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) का पहला मुकाबला India A और India B के बीच खेला जा रहा है जिसके तीसरे दिन मैदान पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की क्लास देखने को मिली। दरअसल, 26 वर्षीय सरफराज ने यहां टेस्ट फॉर्मेट में टी20 के अंदाज में एक के बाद एक लगातार पांच चौके ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सरफराज का ये अंदाज India B की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। India A के लिए ये ओवर आकाश दीप करने आए थे जो कि अपने पहले 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट चटका चुके थे। वहीं दूसरी तरफ सरफराज खान के साथ ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे।
आकाश दीप ने बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था, ऐसे में अब सरफराज ने उनके सामने अपनी क्लास दिखाकर दबाव डालने का मन बनाया। यहां सरफराज ने आकाश दीप को स्टाइल से एक के बाद एक लगातार पांच चौके लगाए। उन्होंने एक भी रिस्की शॉट खेले बिना ये कारनाम किया और गेंदबाज़ की पूरी लाइन लेंथ ही खराब कर दी। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024
Sarfaraz Khan on
He hits five fours in an over, off Akash Deep!
What delightful strokes #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/AWE5JhJiuS