भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में मुंबई की टीम के लिए खेल रहे हैं। यहां भी सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ बुधवार, 2 अक्टूबर को शानदार शतक ठोककर धमाल मचाया है। उन्होंने 149 गेंदों का सामना करके अपने फर्स्ट क्लास करियर की 15वीं सेंचुरी पूरी की है।
ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 26 वर्षीय सरफराज मुंबई के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। यहां उन्होंने एक छोर संभालकर शतक ठोकते हुए अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया। गौरतलब है कि ये युवा बल्लेबाज़ अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 50 मैचों की 74 पारियों में लगभग 66.39 की औसत से 4183 रन ठोक चुका है। खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने 14 हाफ सेंचुरी और 15 सेंचुरी ठोकी है।
Sarfaraz Khan Scored his 15th century in First-Class cricket!#IraniCup #India #DomesticCricket #INDvBAN #SarfarazKhan pic.twitter.com/07yc6PVc6r
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 2, 2024
आपको बता दें कि सरफराज हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। हालांकि उन्हें यहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं, कानपुर टेस्ट के दौरान सरफराज को टीम से रिलीज भी कर दिया गया ताकि वो ईरानी कप 2024 का मैच खेल सके। इस टूर्नामेंट के मुकाबले में सरफराज ने शतक ठोककर एक बार फिर सेलेक्टर्स को ये बताया है कि वो टीम इंडिया की टेस्ट XI में जगह पाने के पूरे हकदार हैं। ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक वो 203 गेंदों का सामना करके 18 चौके और 2 छक्के की मदद से 150 रन पूरे कर चुके हैं।
THAT moment when Sarfaraz Khan brought up his
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 2, 2024
A brilliant knock so far #IraniCup | @IDFCFIRSTBank
Follow the match https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/nEEJW2kea9