Advertisement
Advertisement
Advertisement

Irani Cup में भी चमके सरफराज खान, शतक ठोककर किया धमाका; क्या अब मिलेगी टीम इंडिया की XI में जगह?

सरफराज खान ने ईरानी कप 2024 के मुकाबले में शतक ठोककर धमाल मचाया है। ये उनका फर्स्ट क्लास करियर में 15वां शतक है।

Advertisement
Irani Cup में भी चमके सरफराज खान, शतक ठोककर किया धमाका; क्या अब मिलेगी टीम इंडिया की XI में जगह?
Irani Cup में भी चमके सरफराज खान, शतक ठोककर किया धमाका; क्या अब मिलेगी टीम इंडिया की XI में जगह? (Sarfaraz Khan Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 02, 2024 • 01:53 PM

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में मुंबई की टीम के लिए खेल रहे हैं। यहां भी सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ बुधवार, 2 अक्टूबर को शानदार शतक ठोककर धमाल मचाया है। उन्होंने 149 गेंदों का सामना करके अपने फर्स्ट क्लास करियर की 15वीं सेंचुरी पूरी की है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 02, 2024 • 01:53 PM

ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां 26 वर्षीय सरफराज मुंबई के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। यहां उन्होंने एक छोर संभालकर शतक ठोकते हुए अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया। गौरतलब है कि ये युवा बल्लेबाज़ अपने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 50 मैचों की 74 पारियों में लगभग 66.39 की औसत से 4183 रन ठोक चुका है। खास बात ये भी है कि इस दौरान उन्होंने 14 हाफ सेंचुरी और 15 सेंचुरी ठोकी है।

Trending

आपको बता दें कि सरफराज हाल ही बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। हालांकि उन्हें यहां एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं, कानपुर टेस्ट के दौरान सरफराज को टीम से रिलीज भी कर दिया गया ताकि वो ईरानी कप 2024 का मैच खेल सके। इस टूर्नामेंट के मुकाबले में सरफराज ने शतक ठोककर एक बार फिर सेलेक्टर्स को ये बताया है कि वो टीम इंडिया की टेस्ट XI में जगह पाने के पूरे हकदार हैं। ये भी जान लीजिए कि खबर लिखे जाने तक वो 203 गेंदों का सामना करके 18 चौके और 2 छक्के की मदद से 150 रन पूरे कर चुके हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि सरफराज ने भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन ठोके हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हुए मुकाबले के लिए इलेवन में इसलिए शामिल नहीं किया गया क्योंकि टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो गई थी। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में भी सरफराज के दमदार प्रदर्शन को देखकर मैनेजमेंट उन्हें XI में जगह देते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement