Advertisement

Scott Boland ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट, मेलबर्न का शतकवीर NKR भी 'गोल्डन डक' पर हुआ ढेर; देखें VIDEO

स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में अपने एक ही ओवर में टीम इंडिया के दो बल्लेबाज़ आउट किये। नीतीश कुमार रेड्डी भी बोलैंड का शिकार बने और गोल्डन डक पर अपना विकेट खो बैठे।

Advertisement
Scott Boland ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट, मेलबर्न का शतकवीर NKR भी 'गोल्डन डक' पर हुआ ढेर; देखें VI
Scott Boland ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट, मेलबर्न का शतकवीर NKR भी 'गोल्डन डक' पर हुआ ढेर; देखें VI (Scott Boland)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 03, 2025 • 11:20 AM

Scott Boland Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। आलम ये है कि उन्होंने अपने एक ही ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिए और इसी बीच मेलबर्न टेस्ट के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भी गोल्डन डक पर आउट कर दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 03, 2025 • 11:20 AM

ये पूरी घटना भारतीय टीम की इनिंग के 57वें ओवर में घटी। इस ओवर की चौथी बॉल पर पहले स्कॉट बोलैंड ने एक शॉर्ट बॉल करके ऋषभ पंत को कैच आउट करवाया और इसी के बाद अगली ही बॉल पर एक आउट स्विंग डालते हुए मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पहली इनिंग में शतक ठोकने वाले यंग बैटर नीतीश कुमार रेड्डी को भी गोल्डन डक पर पवेलियन चलता कर दिया। यही वजह है अब हर जगह स्कॉट बोलैंड की खूब तारीफ हो रही है।

Trending

आपको बता दें कि स्कॉट बोलैंड खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के चार विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का विकेट झटका है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उनके पास अब भारत के खिलाफ एक पांच विकेट हॉल चटकाने का सुनहरा मौका है।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया मुश्किलों में है और 62.4 ओवर का सामना करके 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 134 रन ही बना पाई है। बोलैंड के 4 विकेट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट और नाथन लियोन ने एक विकेट झटका है।

सिडनी टेस्ट के लिए ऐसी है दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement