ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) फाइनल के पांचवें दिन एक ही ओवर में दो बड़े झटके दिये। बोलैंड ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट करके अपने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़ी सफलताएं दिलवाई। विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए, वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
इस महामुकाबले में भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी। दिग्गजों का मानना था कि अगर यह मुकाबला भारतीय टीम को कोई जीता सकता है तो वह हैं विराट कोहली, लेकिन विराट उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाज़ी करने का प्लान बनाया था जिसमें आखिरकार कोहली फंस ही गए।
बोलैंड ने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी, जिस पर विराट शॉट लगाने से खुद को रोक नहीं सके। यहां कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की जिसके दौरान उनके बल्ले का एज गेंद पर लगा और बॉल सीधा स्लिप की तरफ चली गई। यहां ऑस्ट्रेलिया के सबसे चुस्त फील्डर्स में से एक स्टीव स्मिथ तैनात थे जिन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर विराट कोहली की पारी का अंत कर दिया। इस घटना के बाद जडेजा मैदान पर आए जो दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।
#WTCFinals #AUSvind #Australia #TheOval #ViratKohli #RavindraJadeja pic.twitter.com/vdmTItpI1P
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 11, 2023