Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ये कैच नहीं मैच था', हवा में उड़कर स्टीव स्मिथ ने लपका कोहली का कैच; देखें VIDEO

WTC 2023 Final में विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ ने बोलैंड की गेंद पर विराट का स्लिप पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 11, 2023 • 16:00 PM
'ये कैच नहीं मैच था', हवा में उड़कर स्टीव ने लपका कोहली का कैच; देखें VIDEO
'ये कैच नहीं मैच था', हवा में उड़कर स्टीव ने लपका कोहली का कैच; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के गन गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023 Final) फाइनल के पांचवें दिन एक ही ओवर में दो बड़े झटके दिये। बोलैंड ने विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट करके अपने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़ी सफलताएं दिलवाई। विराट कोहली 49 रन बनाकर आउट हुए, वहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

इस महामुकाबले में भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें थी। दिग्गजों का मानना था कि अगर यह मुकाबला भारतीय टीम को कोई जीता सकता है तो वह हैं विराट कोहली, लेकिन विराट उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाज़ी करने का प्लान बनाया था जिसमें आखिरकार कोहली फंस ही गए।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बोलैंड ने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी, जिस पर विराट शॉट लगाने से खुद को रोक नहीं सके। यहां कोहली ने ड्राइव करने की कोशिश की जिसके दौरान उनके बल्ले का एज गेंद पर लगा और बॉल सीधा स्लिप की तरफ चली गई। यहां ऑस्ट्रेलिया के सबसे चुस्त फील्डर्स में से एक स्टीव स्मिथ तैनात थे जिन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर विराट कोहली की पारी का अंत कर दिया। इस घटना के बाद जडेजा मैदान पर आए जो दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

Also Read: किस्से क्रिकेट के

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड  


Cricket Scorecard

Advertisement