Watch - Sehwag and Sourav Ganguly have fun with Amitabh Bachchan on KBC set (Image Source: Google)
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने खुशमिजाजी और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन के सेट पर जब सहवाग और उनके कप्तान रहे भारत के दिग्गज सौरव गांगुली ने एक साथ बॉलीवुड के शहंशाह के सामने पूरी महफ़िल लूट ली।
हालांकि यह एपिसोड अभी लाइव नहीं हुआ है और अभी तक केवल उसका प्रोमो आउट हुआ है। जैसा कि हम सभी जानते है कि सहवाग हिन्दी फिल्में और उनके गाने के बड़े शौकीन है। इस दौरान जब अमिताभ ने पूछा कि वो खेलते वक्त कौन सा गाना गुनगुनाते थे। इसके जवाब में सहवाग ने कहा 'चला जाता हूं किसी की धुन में।’