X close
X close

VIDEO: कंफ्यूज नज़र आई शेफाली वर्मा, दौड़कर रुकी और आउट होकर लौट गई पवेलियन

World Cup: महिला विश्व कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने 53 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उसके बाद वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 27, 2022 • 09:06 AM

आईसीसी Women World Cup 2022 न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। 50 ओवरों के टूर्नामेंट में रविवार (27 मार्च) को भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने हैं। हेगले ओवर के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने टीम को शानदार शुरूआत दिलवाई है, लेकिन इसी बीच पचासा जड़ने के बाद युवा स्टार शेफाली वर्मा का बेहद ही निराशाजनक डिसमिसल देखने को मिला है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों के खिलाफ खुब रन बटोरे। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन इसके बाद मैदान पर शेफाली वर्मा का बेहद ही खराब डिसमिसल देखने को मिला। 

Trending


दरअसल शेफाली 53 रन बना चुकी थी और शानदार लय में नज़र आ रही थी। तभी 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्मृति मंधाना ने गेंदबाज़ Chloe Tryon की बॉल पर शॉट खेलने के बाद एक रन बटोरने के लिए विकेटों के बीच दौड़ लगाई। इसी दौरान शेफाली भी विकेटों के बीच पहले दौड़ती दिखी, लेकिन फिर अचानक ही रुक गई। यही कारण था शेफाली की कंफ्यूजन उनकी इंनिंग के अंत का कारण बन गई और उन्हें रन आउट होकर निराश पवेलियन लौटन पड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि अगर शेफाली रन लेने के दौरान विकेटों के बीच अचानक ब्रेक नहीं लगाती तो वह आराम से उस रन को पूरा कर सकती थी। हालांकि, ऐसा हो ना सका। बात करें अगर मैच की तो खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने तीन विकेटों के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। मैदान पर कप्तान मिताली राज और स्टार बल्लेबाज़ हरमनप्रीत कौर की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है।