PAK vs NZ 1st T20I: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया था जिसे मेजबान टीम पाकिस्तान ने 88 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में टीम के गन गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी बुलेट गेंद से विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर बैटर विल यंग (Will Young) का विकेट चटकाया। विल यंग शाहीन की पेस के आगे बेबस नज़र आए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शाहीन ने न्यूजीलैंड की इनिंग के तीसरे ओवर में यंग का शिकार किया था। शाहीन ने अपने कोटे के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर करार शॉट लगाने के चक्कर में विल यंग खुद को आउट करा बैठे। शाहीन की तेज तर्रार गेंद पहले विल यंग के बैट के अंदरूनी भाग से टकराई और फिर सीधा स्टंप पर जा लगी।
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ छाए नज़र आए। टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ हारिस रऊफ रहे जिन्होंने 3.3 ओवर करके 4 सफलताएं हासिल की। हारिस के अलावा इमाद वसीम ने 2 और शाहीन, जमन खान, फहीम अशरफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट हासिल किया है।
Early inroads made by @iShaheenAfridi #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/HDrrHQzRgs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 14, 2023