पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) खेल रहे हैं जहां बीते मंगलवार (30 जनवरी) को उन्होंने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) को आखिरी गेंद पर जीत दिलवाई। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये मुकाबला जीतने के बाद शाहीन अफरीदी जश्न मनाते हुए अपना बैट हवा में उड़ाते देखे जा सकते हैं।
दरअसल, एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए इस मैच में वाइपर्स की टीम को आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे। बैटिंग टीम के आठ विकेट गिर चुके थे, ऐसे में सभी को लगा था कि बोल्ट ये ओवर निकाल लेंगे और डेजर्ट वाइपर्स की टीम ये मैच हार जाएगी, लेकिन यहां कुछ करिश्मा हुआ।
THRILLER #DPWorldILT20 #AllInForCricket #DVvMIE pic.twitter.com/r7WW979BlX
— International League T20 (@ILT20Official) January 30, 2024
शाहीन और ल्यूक वुड की जोड़ी ने बोल्ट के ओवर की शुरुआती पांच गेंदों पर सिंगल डबल चुराकर 7 रन जोड़े जिसके बाद अब आखिरी गेंद पर उन्हें 3 रन की जरूरत थी। यहां शाहीन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने बोल्ट की लास्ट गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि यहां बैट और बॉल का ठीक से कनेक्शन नहीं हुआ लेकिन इसके बावजूद गेंद गेप में गई और शाहीन ने ल्यूक वुड के साथ दौड़कर तीन रन ले लिये।