'Asia Cup हाथ से जाना नहीं चाहिए', शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों से 1 मिनट 28 सेकंड़ तक की बातचीत
शाहीन ने अपने साथी गेंदबाज़ों को मैसेज देते हुए कहा है कि इस बार एशिया कप हाथ से जाना नहीं चाहिए।
एशिया कप में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी टीम का हिस्सा नहीं हैं। अफरीदी घुटने की चोट से परेशान हैं, जिस वज़ह से वह टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके। लेकिन अब टूर्नामेंट के बीच शाहीन ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों से बातचीत की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा। शाहीन ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उन्हें एशिया कप के साथ घर वापस आने की बात कही है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शाहीन, हारिस और नसीम शाह के बीच हुई वीडियो कॉल पर बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज़ लगभग डेढ़ मिनट तक बातचीत करते देखे जा सकते हैं। इस दौरान हारिस रऊफ और नसीम शाह ने स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी से उनकी रिकवरी का हालचाल भी पूछा।
Trending
शाहीन ने अपने साथी गेंदबाज़ों का हौसला बढ़ाते हुए हारिस रऊफ की तारीफ भी की। शाहीन ने कहा मैंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले देखा, आपने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की। इसी बीच उन्होंने अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया। शाहीन ने खुद बताया कि 2 हफ्ते बाद वह बॉलिंग प्रैक्टिस करेंगे। वीडियो के अंत में शाहीन ने हारिस रऊफ और नसीम शाह को चेताया और मैसेज देते हुए कहा 'अपना ख्याल रखो और एशिया कप हाथ से जाना नहीं चाहिए।'
The pacers club
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 5, 2022
A fun virtual meet-up for @iShaheenAfridi, @iNaseemShah and @HarisRauf14 #AsiaCup2022 | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/VXBYG30UkP
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
बता दें कि इस समय शाहीन लंदन में रिहैब कर रहे हैं। शाहीन ने न्यूजीलैंड के साथ 29 सितंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज से मैदान पर वापसी के संकेत भी दिए हैं। गौरतलब है कि एशिया के सुपर-4 स्टेज में श्रीलंका की टीम पहले, पाकिस्तान दूसरे, भारत तीसरे और अफगानिस्तान की टीम चौथे पायदान पर मौजूद है।