Advertisement

VIDEO: बल्लेबाज़ों के काल शाहीन अफरीदी, घातक यॉर्कर से खिलाड़ियों को रहे हैं डरा

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया शाहीन अफरीदी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी घातक यॉर्कर से बल्लेबाज़ को बोल्ड करते दिखे

Advertisement
VIDEO: बल्लेबाज़ों के काल शाहीन अफरीदी, घातक यॉर्कर से खिलाड़ियों को रहे हैं डरा
VIDEO: बल्लेबाज़ों के काल शाहीन अफरीदी, घातक यॉर्कर से खिलाड़ियों को रहे हैं डरा (Shaheen Shah Afridi)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 21, 2023 • 11:25 AM

Shaheen Afridi Bowling: इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जमकर कहर बरपा रहे हैं। बीती शाम (20 जून) टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में नॉटिंघमशायर और लीसेस्टरशायर की टीम आमने-सामने थे जिसके दौरान शाहीन ने दो विकेट झटके। यहां शाहीन ने अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 21, 2023 • 11:25 AM

इस मुकाबले में शाहीन ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। लीसेस्टरशायर की इनिंग के 20वें ओवर में शाहीन ने पहले वियान मूल्डर (38) को अपनी सनसनाती यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया और फिर इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर माइकल फिनन (13) को भी एक आग उगलती गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Trending

यह भी पढ़ें: ये क्रिकेट है या रग्बी? देखें कैसे बल्लेबाज से जा भिड़ा गेंदबाज; कैमरे में कैद हुई मज़ेदार घटना

माइकल फिनन शाहीन के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाना चाहते थे। इसके लिए वह कदमों का सहारा लेकर क्रीज से काफी बाहर निकले, लेकिन यहां शाहीन ने बल्लेबाज़ के प्लान को भांप लिया जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाज़ से दूर और मिडिल स्टंप को टारगेट करते हुए गेंद डिलीवर की। फिनन अपने बैट को बॉल से कनेक्ट नहीं कर सके जिसके बाद बॉल स्टंप से टकराई और वह (स्टंप) दूर जा गिरी।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नॉटिंघमशायर ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने जो क्लार्क की 72 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 165 रन बनाए। इसके जवाब में लीसेस्टरशायर की टीम 20 ओवर में सिर्फ 143 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 22 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement