लंका प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में कैंडी टस्कर्स ने गाले ग्लेडिएटर्स के बीच हुए मैच में कैंडी की टीम ने ग्लेडिएटर्स की टीम को 25 रनों से हरा दिया। हालांकि इस मैच से ज्यादा सुर्खिया उस विवाद ने बटोरा जब कैंडी टस्कर्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक और और गाले ग्लेडिएटर्स के दो खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर आपस में भीड़ गए।
यह घटना पारी के 18वें ओवर में हुई। ओवर की तीसरी गेंद पर एक भी रन नहीं आया लेकिन चौथी गेंद पर ग्लेडिएटर्स की टीम से बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद आमिर ने नवीन-उल- हक की गेंद पर एक जबरदस्त चौका जमाया। यहां तक सब सही चल रहा था लेकिन जैसे ही ओवर खत्म हुआ तो गेंदबाज नवीन-उल- हक ने आमिर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दोनों के बीच फिर बहसबाजी हो गई और कुछ खिलाड़ियों को आकर दोनों को अलग करना पड़ा।
दोनों के बीच ये झड़प 20वें ओवर में भी जारी रही जब आमिर ने नवीन-उल-हक की गेंद पर एक छक्का जमाया। मैच के बाद दोनों के बीच फिर से चीजें काबू से बाहर हो गई और और दोनों टीम के खिलाड़ियों को आकर माहौल को शांत करना पड़ा। उसके बाद गाले ग्लेडिएटर्स की टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी जब मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों से मिल रहे थे तभी उन्होंने नवीन-उल-हक से कुछ बात की। उन्होंने नवीन को देखकर कहा,"क्या हो गया।"
Smiles from Afridi - and then a scowl!
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) November 30, 2020
What a character!
Tempers flaring a little after Afridi's Galle Gladiators beaten by Kandy Tuskers in LPL2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPL2020
Tuskers' Naveen-ul-Haq had shared words with Mohammad Amir - and Afridi wasn't amused! #KTvGG pic.twitter.com/h9u2l6OvQC