एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान ए के बीच कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड, कोलंबो में खेला गया था जिसे पाकिस्तान की टीम ने तैयब ताहिर की अर्धशतकीय पारी और शाहनवाज दहानी (5 विकेट) और मोहम्मद वसीम (4 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ शाहनवाज दहानी नेपाल के बल्लेबाज़ों पर काल बनकर बरसे। दहानी ने अपने कोटे के 10 ओवर में बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी करके महज 38 रन खर्चे और विपक्षी टीम के देखते ही देखते 5 विकेट झटक दिये। दहानी ने नेपाल की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तहस-नहस कर दिया और इसी बीच विपक्षी टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ दहानी का ही शिकार बने।
Dahani caused Nepal a lot of pareshaani with his 5-fer #AsiaCup #AsiaCupOnFanCode #PAKAvNEP pic.twitter.com/OnmVcdxhxK
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
बता दें कि पाकिस्तान का यह दाएं हाथ का गेंदबाज़ महज 24 साल का है और अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से पाकिस्तान सुपर लीग में भी शानदार गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत चुका है। इतना ही नहीं, दहानी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 11 टी20 मुकाबले और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं।