Advertisement

दहानी ने नेपाल की टीम को दिखाई दहशत, बल्लेबाज़ों का डराकर झटके 5 विकेट; देखें VIDEO

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान ए के बीच खेला गया था जिसे पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
दहानी ने नेपाल की टीम को दिखाई दहशत, बल्लेबाज़ों का डराकर झटके 5 विकेट; देखें VIDEO
दहानी ने नेपाल की टीम को दिखाई दहशत, बल्लेबाज़ों का डराकर झटके 5 विकेट; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 14, 2023 • 04:10 PM

एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान ए के बीच कोल्ट्स क्रिकेट क्लब ग्राउंड, कोलंबो में खेला गया था जिसे पाकिस्तान की टीम ने तैयब ताहिर की अर्धशतकीय पारी और शाहनवाज दहानी (5 विकेट) और मोहम्मद वसीम (4 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 14, 2023 • 04:10 PM

इस मुकाबले में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ शाहनवाज दहानी नेपाल के बल्लेबाज़ों पर काल बनकर बरसे। दहानी ने अपने कोटे के 10 ओवर में बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी करके महज 38 रन खर्चे और विपक्षी टीम के देखते ही देखते 5 विकेट झटक दिये। दहानी ने नेपाल की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तहस-नहस कर दिया और इसी बीच विपक्षी टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ दहानी का ही शिकार बने।

Trending

बता दें कि पाकिस्तान का यह दाएं हाथ का गेंदबाज़ महज 24 साल का है और अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से पाकिस्तान सुपर लीग में भी शानदार गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत चुका है। इतना ही नहीं, दहानी पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 11 टी20 मुकाबले और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बात करें अगर एसीसी में नेपाल और पाकिस्तान ए के बीच खेले गए मुकाबले की तो यहां नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। इसके बाद सोमपाल कामी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। हालांकि उनके अलावा मैदान पर कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं सका जिस कारण नेपाल की टीम महज 37 ओवर खेलकर 179 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 32.5 ओवर में 181 रन बनाकर जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement