Advertisement

विकेटकीपर से बात कर रहे थे मोहम्मद रिज़वान, भड़के शाकिब और दे मारी बॉल; देखें VIDEO

रावलपिंडी टेस्ट के दौरान शाकिब अल हसन पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान पर गुस्सा हो गए जिसके बाद उन्होंने रिज़वान की तरफ बॉल दे मारी।

Advertisement
टाइम खराब कर रहे थे मोहम्मद रिज़वान, भड़के शाकिब और दे मारी बॉल; देखें VIDEO
टाइम खराब कर रहे थे मोहम्मद रिज़वान, भड़के शाकिब और दे मारी बॉल; देखें VIDEO (Shakib Al Hasan Angry on Mohammad Rizwan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 25, 2024 • 02:05 PM

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) काफी जल्दी अपना आपा खो देते हैं। वो मैदान पर कई बार विवादों में फंस चुके हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) से गुस्सा होकर शाकिब अस हसन ने उनकी तरफ बॉल दे मारी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 25, 2024 • 02:05 PM

ये घटना पाकिस्तान की दूसरी इनिंग और रावलपिंडी टेस्ट के पांचवें दिन देखने को मिली। पाकिस्तान अपने चार विकेट खो चुका था और अब उन पर हार का खतरा बढ़ने लगा था। ऐसे में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने समय खराब करना शुरू कर दिया। शाकिब बांग्लादेश के लिए 33वां ओवर करने आए थे और इसी बीच रिज़वान ने दूसरी बॉल गिरने से पहले काफी समय लिया।

Trending

रिज़वान बांग्लादेश की फील्डिंग देखते हुए विकेटकीपर लिटन दास से कुछ बात कर रहे थे। इस दौरान शाकिब बॉल डालने को तैयार हो गए। उन्होंने आखिरी समय में रिज़वान को बल्लेबाज़ी के लिए तैयार नहीं पाया और वो काफी चिढ़ गए। शाकिब ने कुछ समय के लिए अपना आपा ही खो दिया और गुस्से में उन्होंने बैटर की तरफ बॉल दे मारी। हालांकि शाकिब ने रिज़वान को नहीं मारा और बॉल विकेटकीपर की तरफ थ्रो की, लेकिन ये घटना देख पाकिस्तानी बल्लेबाज़ से लेकर अंपायर तक हैरान रह गए।

इस घटना के बाद शाकिब से मैदानी अंपायर ने उनकी हरकत के लिए काफी बात भी की। शाकिब भी चुपचाप अंपायर की बात सुनते दिखे। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने पहली इनिंग में 171 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर टीम ने 448 रन बनाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन ठोके। और अब पाकिस्तानी अपनी दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई है। पाकिस्तान फिलहाल 21 रन बांग्लादेश से आगे है, लेकिन अगर वो अपने आखिरी 2 विकेट भी जल्दी खो देता है तो बांग्लादेश ये मैच आसानी से जीत सकती है।

Advertisement

Advertisement